रविवार, 22 जुलाई 2018

सुर-२०१८-२०२ : #सबसे_प्यारा_तिरंगा #जिसमे_हर_एक_मन_रंगा




जिसकी खातिर
देश का हर एक वासी
दे सकता जान
लहराने जिसको सबसे उपर
भारतीय खिलाड़ी
परदेस में लगा देते प्राण
देखकर जिसको
तन-मन में आ जाता सबके
जोश का उफान
बाँध सर पर जिसको
समर में खड़ा हर एक सिपाही
दुश्मन को देता मार
लपेट जिसको तन पर अपने
अलविदा कहना चाहे
सरहद पर तैनात वीर जवान
चूमकर जिसको
हंसते-हंसते फांसी चढ़ गये
अनगिनत नवजवान
ऐसे तिरंगे पर...
हम सब क्यों न हो कुर्बान
क्यों न करे प्यार
यही तो हैं हमारी पहचान
आन-बान-शान
ऐ तिरंगे तुझे सलाम
----------------------------●●●

२२  जुलाई हम सबके बेहद गौरव की बात हैं क्योंकि, आज ही के दिन हम सबका प्यारा ‘तिरंगा’ हमारा राष्ट्रीय ध्वज और अखिल विश्व में हमारी पहचान बना सभी को ‘झंडा अंगीकरण दिवस’ की बहुत-बहुत शुभकामनायें... ☺ ☺ ☺ !!!

_____________________________________________________
© ® सुश्री इंदु सिंह इन्दुश्री
नरसिंहपुर (म.प्र.)
२२ जुलाई २०१८

कोई टिप्पणी नहीं: