शुक्रवार, 10 मई 2019

सुर-२०१९-१३० : #राजनीति



राज करने
मासूम, भोली-भाली
देश की जनता पर
चंद शातिर लोगों ने
बनाई एक नीति
जिसे नाम दिया उसने
'राजनीति'
पकड़ाकर फिर उसे
लोकतंत्र की टाफी
खुद थाम ली
ख़जाने की चाबी
समझ उसे
अपने हाथों की 
‘कठपुतली’
करते रहते मनमानी
लूटते देश और अवाम को
खोकर स्वाभिमान
और ईमानदारी
बन गये सब नेता
'भ्रष्टाचारी'
समय आ गया
अब तो जागे प्रजा
सही-गलत का
करे स्वयं निर्णय
शिक्षित होने का दे
कुछ तो प्रमाण
न आये किसी की बातों में
न पड़े झूठे वादों में
देशहित को सर्वोपरि मान
समझे सब अपनी
‘जिम्मेदारी’

_____________________________________________________
© ® सुश्री इंदु सिंह ‘इन्दुश्री’
नरसिंहपुर (म.प्र.)
मई १०, २०१९


कोई टिप्पणी नहीं: