बुधवार, 18 अप्रैल 2018

सुर-२०१८-१०८ : #शुभ_अक्षय_तृतीया_आई #पावन_परशुराम_जयंती_लाई




वैशाख का महिना अपने आप ही बेहद पुण्यदायक और आध्यात्मिक उन्नति की दृष्टि से विशेष माना गया हैं जिसमें पूरे मास विधि-विधान से आदिदेव भगवान भोलेनाथ का पूजन और अभिषेक किया जाता और जब शुक्ल पक्ष की तृतीया आती जिसे सदैव अक्षुण फलदायी ही नहीं बल्कि, इस दिन महादेव के अनन्य भक्त जिन्होंने अपनी तपस्या से उनको प्रसन्न कर परशु प्राप्त किया था ऐसे अत्यत बलशाली, ज्ञानी, विवेकवान ‘परशुराम’ की जयंती और जीवनदायिनी पतितपावनी माँ गंगा का अवतरण दिवस भी मनाया जाता

इस तरह यह दिवस जो अपने आप में स्वयंसिद्ध व अबूझ मुहूर्त समझा जाता अनंत गुना ऊर्जावान होकर परम सौभाग्यवर्धक बन जाता जिसमें किये गये दान, पुन्य व शुभ कार्य सदा-सदा के लिये अक्षय हो जाते इसलिये आज के दिन सभी लोग अपने-अपने घरों में इसे बड़ी धूमधाम से मनाते और साल भर इसका इंतजार करते क्योंकि, अपने जिस भी काज को वे हमेशा के लिये अक्षय रखना चाहते हैं वो इसी दिन के लिये प्रतीक्षित रखते ताकि वो निश्चित ही सफलता देने वाला और लाभकारी साबित हो जो आज संभव होता हैं

समस्त मित्रगणों को ‘अक्षय तृतीया’, ‘गंगा अवतरण दिवस’ और अमर शास्त्र-शस्त्र के ज्ञाता परशुराम जयंती की अनंत शुभकामनायें... ☺ ☺ ☺ !!!

_____________________________________________________
© ® सुश्री इंदु सिंह इन्दुश्री
नरसिंहपुर (म.प्र.)
१८ अप्रैल २०१८

कोई टिप्पणी नहीं: