बुधवार, 25 अप्रैल 2018

सुर-२०१८-११५ : #विश्व_मलेरिया_दिवस #अकाल_मृत्यु_से_करता_सचेत



कहने को तो ‘मच्छर’ बड़ा-ही छोटा-सा एकदम नन्हा-सा जीव हैं लेकिन, उसके पास ऐसा जहरीला डंक हैं जिसे यदि वो किसी स्वास्थ्य व्यक्ति को तनिक भी चुभो दे तो उसकी अच्छी-खासी चलती हुई जीवन गाड़ी पर ब्रेक लग सकता हैं और यदि इसमें लापरवाही का थोड़ा-सा समावेश कर दिया जाये तो फिर बचना मुश्किल भी हो सकता हैं और प्रकृति ने बिना किसी भेदभाव के इसे समस्त दुनिया में पैदा किया तो ये भी पूर्ण ईमानदारी से रक्त चूसने के अपने काम में कोई कोताही नहीं बरतता और जिसे जब चाहे तब काट लेता हैं

जिसकी वजह से ‘मलेरिया’ जैसा रोग समस्त भूमंडल के सभी प्राणियों पर एक समान असर डालता इसलिये इसके बढ़ते प्रकोप को देखते हुये इसके प्रति जागरूकता पैदा करने ‘मलेरिया दिवस’ को वैश्विक स्तर पर मनाने का निश्चय किया गया क्योंकि, जब इसका कहर होता तो फिर ये बीमारी न जात देखती और न ही धर्म या स्थान वो तो जो उसके चपेट में आ जाये उसे अपने कब्जे में ले लेती ऐसे में जब देखा गया कि मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही तो ‘विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पूरी दुनिया में इसके खिलाफ मुहीम चलाने के उद्देश्य से २५ अप्रैल को ये दिवस को मनाने का निर्णय लिया जिससे कि इस पर अंकुश लगाया जा सके

वैसे भी कौन-सा मच्छर वो भी मादा मलेरिया का वाहक ये समझना कठिन लेकिन, मच्छरों से किस तरह खुद को बचाना ये समझना और सीखना बेहद आसान तो इस तरह की बातों का प्रचार किया गया जिसने इससे मरने वालों की संख्या में कमी की फिर भी अभी तक इसे पूरी तरह से समाप्त नहीं किया जा सका हैं इसलिये ये जरूरी कि इस दिन को हम गंभीरता से लेते हुये इसके प्रति सावधान रहे और दूसरों को इससे बचने के उपाय बताये इस तरह धीरे-धीरे एक दिन हम इस रोग का पूरी दुनिया से नामोनिशान मिटा सकते हैं

इसमें कुछ विशेष या अधिक परिश्रम नहीं करना केवल अपने आस-पास स्वच्छता का ध्यान रखना हैं इसके अलावा कहीं भी पानी जमने नहीं देना हैं और मच्छरदानी का उपयोग करना हैं इसके साथ-साथ नीम की पत्तियों का धुंआ करने से भी मच्छर मर जाते हैं फिर भी यदि ये हो जाये तो अपना डॉक्टर से जांच कर इलाज करवाये और उसके निर्देशों का पालन करें इतना ही कर लिया तो इसको नियंत्रित करना नामुमकिन नहीं होगा... इस तरह से यदि हम ‘विश्व मलेरिया दिवस’ को मनाये तो निश्चित ही विश्व इसके मुक्त होकर इसे सफल बना पाये... ☺ ☺ ☺ !!!       

_____________________________________________________
© ® सुश्री इंदु सिंह इन्दुश्री
नरसिंहपुर (म.प्र.)
२५ अप्रैल २०१८

कोई टिप्पणी नहीं: