बुधवार, 4 अप्रैल 2018

सुर-२०१८-९३ : #फेसबुक_हमारा_क्या_डाटा_छिपाये #कैसे_पता_लगाये_?



जब से ये खबर मार्किट में आई कि, फेसबुक द्वारा अपने उपयोगकर्ताओं की जानकारी का सौदा किया गया या उसे दूसरों के फायदे के लिये इस्तेमाल किया गया तब से सभी के मन में यही प्रश्न उठ रहा कि आखिर वो कौन सी जानकारी हैं जिनके आधार पर फेसबुक नामी-गिरामी कम्पनियों या राजनैतिक दलों से सांठ-गाँठ कर अपने यूजर्स के साथ धोखाधड़ी करता जिसकी वजह से वो खुद को ठगा महसूस करता हैं जब से फेसबुक का प्रचलन बढ़ा इसने अपनी उपयोगिता और लोकप्रियता से सबको अपना दीवाना बना लिया फिर जब इस मंच के माध्यम से लोगों को अपने पुराने दोस्त, अपने बिजनेस, अपने शौक और अपने लोगों से जुड़ने के साथ-साथ खुद को ‘सेलेब्रिटी’ बनाने का अवसर भी मिला तो उसने न केवल इसे हाथों-हाथ लिया बल्कि, इस पर इतना अधिक भरोसा जताया कि अपनी गोपनीय जानकारियां तक उसके पास सुरक्षित रख दी यहाँ तक कि कुछ लोगों ने तो इसके अपने प्रेम-प्रसंगों तक के लिये इसे जरिया बनाया याने कि इसकी विश्वसनीयता पर अंधों की तरह भरोसा कर अपने आपको इसके सुपुर्द कर दिया था

जैसे-जैसे समय बीता इसकी नियमावली व सुरक्षा संबंधी नीतियों से लोगों का यकीन इसके प्रति बढ़ता ही गया और उसने अपने वो सभी राज भी उसके हवाले कर दिये जो कभी अपने मित्रों तक को नहीं बताये और दिनों-दिन इस पर इतना अधिक समय व्यतीत करने लगे कि उन्हें ही नहीं याद कि वो अब तक इसके साथ कितनी और किस तरह की जरूरी-गैर-जरूरी जानकारियां साँझा कर चुके हैं । यहाँ तक कि कुछ लोग तो इसमें दिखने वाले विभिन्न तरह के एप्प के आकर्षक विज्ञापनों से प्रभावित होकर फटाफट क्लिक करते जाते ये बिना जाने-समझे कि जिन फालतू के प्रश्नों या जिस फ़िज़ूल परिणाम को प्राप्त करने वो इतना आतुर उसके बदले उसकी कितनी कीमती जानकारी या उसका कितना अनमोल डाटा उसके अपने ही हाथों से फिसला जा रहा इसका उसे इल्म ही नहीं होता क्योंकि, वे तो सिर्फ़ अर्जुन की तरह उस आउटपुट पर नजर रखते जिसे देखने उनके नयन अधीर पर, उसको पाने उसकी उलुल-जुलूल कितनी शर्तों या पॉलिसीस को स्वीकार करते जाते इस पर नजर ही नहीं जारी जिसका भरपूर फ़ायदा ये कम्पनीज उठाती और अनजाने ही बड़ी चतुराई से आपके सभी डाटा पर अधिकार हासिल कर लेती वो भी आपकी अपनी ही मर्जी से और आप तो ये जानकर खुश कि आप पिछले जन्म में क्या थे या अगले जन्म में क्या होंगे या आपकी शक्ल किस फिल्म स्टार से मिलती हैं ।


फेसबुक’ द्वारा इस विश्वासघात के बाद जहाँ उपभोक्ताओं में रोष हैं वहीँ उनका इसके प्रति भरोसा भी कम हुआ हैं यही वजह कि ‘डिलीट फेसबुक’ जैसे अभियान की शुरुआत की गयी और अनेक उपयोगकर्ताओं ने अपने अकाउंट समाप्त कर दिये जिसने ये साबित किया कि जिन उपयोगकर्ताओं के दम पर फेसबुक टिका यदि उनके साथ ही धोखा हुआ तो फिर वो उसे भी नहीं रहने देंगे और इसका नतीजा ये हुआ कि ‘मार्क जकरबर्ग’ को भी ये सोचने पर मजबूर होना पड़ा कि जिन व्यक्तियों के भरोसे की नींव पर उसका व्यवसाय खड़ा यदि वे ही न रहे तो फिर उसका भविष्य भी खतरे में पड़ सकता हैं ऐसे में सबके मन में ये सवाल उठना लाज़िमी कि आखिर फेसबुक के पास उनका कौन-कौन सा डाटा सुरक्षित हैं तो उसका जवाब हैं कि फेसबुक के सेटिंग विकल्प पर जाकर हम ‘Download a copy of your Facebook data’ पर क्लिक करे तो ‘Start my archive’ बटन प्रदर्शित होगी जिसे प्रेस करने से आपकी वो सभी जानकारियां जो फेसबुक के पास हैं उसकी एक प्रति या कॉपी आपके रजिस्टर्ड ई-मेल पर पहुँच जायेगी जिसके अंतर्गत हर छोटी-बड़ी भूली-बिसरी इनफार्मेशन देखकर आप ये जान सकते हैं कि फेसबुक के पास आपका कौन-सा डाटा हैं

_____________________________________________________
© ® सुश्री इंदु सिंह इन्दुश्री
नरसिंहपुर (म.प्र.)
०३ अप्रैल २०१८

कोई टिप्पणी नहीं: