बुधवार, 15 फ़रवरी 2017

सुर-२०१७-४६ : “भारतीय वैज्ञानिक रचे इतिहास... १०४ उपग्रह जब छू ले आकाश... !!!”

साथियों... नमस्कार...


श्रीहरिकोटा में स्थित भारतीय अंतरिक्ष ‘इसरो’ (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) ने आज रूस का पुराना रिकॉर्ड जो कि 2014 में एकल मिशन द्वारा एक साथ 37 सेटेलाइट्स छोड़ने का था उसे तोड़ते हुये मेगा मिशन लांच कर एक नया विश्व कीर्तिमान स्थापित किया और सुबह ०५:२८ से उलटी गिनती शुरू करते हुये सुबह ०९:२८ पर 44.4 मीटर लंबे और 320 टन वजनी रॉकेट पीएसएलवी-एक्सएल२३ (ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान) ने आकाश को चीरते हुए उड़ान भरी एक राकेट के माध्यम से एक साथ १०४ उपग्रह अंतरिक्ष में छोड़े जिनमें से ३ भारतीय और ९६ अमरीका तथा शेष इजरायल, कजाकस्तान, द नीदरलैंड्स, स्विट्जरलैंड व संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के हैं तथा इन सभी उपग्रहों का कुल वजन लगभग 1,378 किलोग्राम है और इन्हें कुछ वैसे ही अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया गया जैसे स्कूल बस बच्चों को क्रम से अलग-अलग ठिकानों पर छोड़ती जाती हैं इस तरह 27 हजार किमी प्रति घंटे की रफ्तार महज 600 सेकेंड के भीतर सभी 101 सैटेलाइट लॉन्च किए गए...

इस अभियान की सबसे बड़ी उपलब्धि यही कि इन उपग्रहों ने तत्काल काम करना भी शुरू कर दिया और अब इनके जरिये चीन और पाकिस्तान जैसे पड़ोसी देशों पर नजर रखना भी आसान हो जाएगा तो जब हम अपनी उंगलियों से मोबाइल पर संदेश टाइप कर रहे थे तब हमारे वैज्ञानिक अन्तरिक्ष में आकाशीय सफ़लता की नई इबारत लिख रहे थे और संपूर्ण दुनिया इस चमत्कार को नमस्कार कर रही थी कि  भारतीय वैज्ञानिकों ने कम लागत में बड़ा काम कर दिया जैस कि भारतीयों की आदत किफ़ायत करने की तो जो काम दूसरे देशों में बड़ी लागत में संपन्न होता वो उनकी तुलना में यहाँ मामूली सी रकम में हो गया तो आज इस उपलब्धि पर इसरो, भारतीय वैज्ञानिकों और समस्त देशवासियों को बधाई... :) :) :) !!!    
_____________________________________________________
© ® सुश्री इंदु सिंह इन्दुश्री
नरसिंहपुर (म.प्र.)

१५ फरवरी २०१७

कोई टिप्पणी नहीं: