मंगलवार, 28 फ़रवरी 2017

सुर-२०१७-६० : ‘राष्ट्रीय विज्ञान दिवस’... युवा वैज्ञानिकों को करें प्रेरक...!!!

साथियों... नमस्कार...


जय ‘जवान’, जय ‘किसान’ और जय ‘विज्ञान’ का उद्घोष इस देश के युवाओं के काम का न केवल सम्मान करता बल्कि उन्हें अपने क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देता क्योंकि ‘जवान’, ‘किसान’ और ‘वैज्ञानिक’ इस देश की उन्नति में निर्णायक भूमिका निभाते अतः उनको अपने कार्यक्षेत्र में उत्साहित करने के लिये अलग-अलग दिवस भी बनाये गये जिनसे कि उनके कार्यों का समुचित मुल्यांकन कर उनको पुरस्कृत किया जा सके जिससे कि वे आगे उसी लगन से कर्मरत रहे तो इसी तारतम्य में विज्ञान के क्षेत्र में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाले शोधार्थी को सम्मानित करने व विज्ञान में अध्ययनरत अन्य छात्र-छात्राओं को इस दिशा में आगे आकर अपनी प्रतिभा दर्शाने के लिये राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी परिषद तथा विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी मंत्रालय ने १९८६ में २८ फरवरी को ‘राष्ट्रीय विज्ञान दिवस’ घोषित किया और इसके लिये यही विशेष दिन चुनने की वजह यह थी कि २८ फरवरी १९२८ को भारतीय वैज्ञानिक ‘सी.वी. रमन’ ने ‘रमन प्रभाव’ की खोज की जिसके कारण १९३० में उन्हें ‘नोबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया और इस तरह उन्होंने न सिर्फ भारतभूमि बल्कि विज्ञान को भी एक ऐसा अभूतपूर्व सम्मान दिलाया जिसके कारण सम्पूर्ण विश्व में उनके इस योगदान को भूला पाना मुमकिन नहीं...
     
उनकी इस खोज ने उनको ‘भारत रत्न’ का ख़िताब भी दिलवाया और उनकी इस अप्रतिम खोज को सदा-सदा के लिये रेखांकित करने ही आज का दिन उनके नाम ही कर दिया गया ताकि वे सभी जो उनकी तरह बनना चाहते या कोई नई खोज करना चाहते उनको न केवल सहायता दी जा सके बल्कि उनके उस कार्य की सराहना कर उनको आगे भी इसी तरह से बढ़ने उनका मार्ग प्रशस्त किया जा सके... परंतु बहुत से लोग तो इस दिन से ही अंजान ऐसे में किस तरह से ये उद्देश्य पूर्ण होगा या युवा अविष्कार के प्रति आकर्षित होंगे जबकि वे तो हर चीज़ से दूर होते जा रहे जिससे उनकी मानसिक उड़ान भी शायद, उतनी ऊंची नहीं रह गयी लेकिन यदि वे चाहे तो जो वे सोचते उसको मूर्त रूप दे सकते केवल उनको इसकी जानकारी हो जो इस ‘राष्ट्रीय विज्ञान दिवस’ का मूल उद्देश्य तो जो अपनी कल्पनाओं को साकर करने की इच्छा रखने वालों को आगे आना चाहिये और इससे जुडी सभी संस्थाओं में अपनी मौजूदगी दर्ज कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करना चाहिये... इसी संदेश के साथ सबको इस दिन की हार्दिक शुभकामनायें... :) :) :) !!!   
_____________________________________________________
© ® सुश्री इंदु सिंह इन्दुश्री
नरसिंहपुर (म.प्र.)

२८ फरवरी २०१७

कोई टिप्पणी नहीं: