मंगलवार, 27 नवंबर 2018

सुर-२०१८-३२७ : #कलमकार_सुमन_और_बच्चन #हिन्दी_साहित्य_के_सशक्त_हस्ताक्षर




डॉ. हरिवंश राय बच्चन और शिवमंगल सिंग सुमन दोनों ही हिन्दी साहित्य के ऐसे नामचीन कलमकार जिन्होंने अपनी कलम से साहित्य को ही धनी नहीं किया बल्कि, अपनी ओजपूर्ण वाणी से भी मंच को सम्मानित किया और दोनों की जन्मस्थली भी उत्तरप्रदेश ही थी तो उनकी भाषा शैली व लेखन में भी अंशतः समानता थी साथ ही उनकी उच्च शिक्षा ने उन्हें समृद्ध व परिष्कृत बनाया जिसकी वजह से उनका लिखा हुआ साहित्य जगत में अपना सर्वोच्च स्थान बना पाया और आज तक भी वे पाठकों के पसंदीदा रचनाकार कहलाते है

इनकी लिखी कवितायें भी पढने वालों की जुबान पर सजी रहती है जो ये बताती कि यदि लिखा गया शब्द-शब्द आंचलिक व सहज-सरल होता तो उसे हृदय में बसा लेना या उसको शब्दशः याद कर लेना नामुमकिन नहीं होता और ये उन दोनों ने अपनी कलम से साबित कर के दिखाया जिसका परिणाम कि केवल एक ही नहीं दोनों को साहित्य की दुनिया में बराबर सम्मान दिया जाता और उनकी रचनाओं को भी उनके नाम के साथ उतने ही स्नेह से याद किया जाता है जो उस वक़्त भी उनके चाहने वालों ने उनको दिया गया था ।

आज ऐसा अद्भुत संयोग जो उन दोनों को एक साथ फिर स्मृति में ले आया जहाँ आज बच्चन साहब का जन्मदिवस वहीं आज सुमन जी की पुण्यतिथि जो हमारे जेहन में उनकी छवि ही नहीं उनके रचना कर्म की भी याद दिलाती दोनों को मन से नमन...!!!
    

_____________________________________________________
© ® सुश्री इंदु सिंह इन्दुश्री
नरसिंहपुर (म.प्र.)
२७ नवंबर २०१८

कोई टिप्पणी नहीं: