मंगलवार, 10 मार्च 2015

सुर-६८ : कहानी--- 'डॉन की मीटिंग' !!!


आज ‘अंडरवर्ल्ड’ के सारे के सारे नामी-गिरामी बड़े-छोटे हर एक भाई को फ़ुर्सत न थी... ‘भाई’ बोले तो... समझ गये न... जी हाँ वही... सबके के सब दौड़े चले जा रहे थे एक ही दिशा की और जाते भी क्यों न सबको ही ‘गॉडफ़ादर डॉन’ की तरफ़ से एक जगह इकठ्ठा होने का गुप्त संदेश जो प्राप्त हुआ था जिसके पीछे की वजह क्या हैं... ये तो कोई भी नहीं जानता था लेकिन जानने को हर कोई उत्सुक था कि आज अचानक ही क्यों इस तरह से सभी को एक ही साथ, एक ही जगह पर बुलाया गया हैं ???

सब अपने-अपने ख़ुफ़िया तरीके से छुपते-छुपाते उस बड़े हॉल में इकठ्ठे हो गये थे और आँख के इशारे से या कानाफूसी के जरिये ये पता लगाने का प्रयास कर रहे थे कि आख़िर ये ‘अर्जेंट मीटिंग’ किसलिये बुलाई गई हैं कि तभी सामने लगे बड़े-से ‘स्क्रीन’ पर उन सबके गॉडफ़ादर ‘डॉन’ का चेहरा नज़र आया फिर क्या था सभी एक साथ सम्मान में ऐसे खड़े हो गये जैसे कमिश्नर को अचानक आया देख सारा स्टाफ तनकर खड़ा हो जाता हैं उस रौबदार शख्सियत ने उन सबको बैठने का इशारा किया और उन सबके अभिवादन का भी मुस्कुराकर जवाब दिया फिर तेज व गूंजती आवाज़ में यूँ कहना प्रारंभ किया---

“मैं आप सबके चहरे देखकर ही बता सकता हूँ आप सब अचानक इस तरह बुलाये जाने से किस कदर परेशान हैं और इसे जानने को कितना उत्सुक हैं तो सभी ध्यान से सुने, जब से तकनीक आधुनिक हुई हैं तो उस सबके हमें भी फायदे तो बहुत हुये हैं तो नुकसान भी कम नहीं हुये हैं क्योंकि अब हम बड़ी आसानी से ‘ट्रेस’ कर लिए जाते हैं ऐसी स्थिति में फिर ‘सिम’ या ‘गेजेट्स’ को अपने पास रखना भी परेशानी की वजह बन जाता हैं लेकिन क्या करें उसके बिना गुज़ारा भी तो नहीं  

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि अभी बहुत सारे मामलों में हमारे कई महत्वपूर्ण साथी पकडे गये और हमें ये भी जानकारी मिली हैं कि उन सब अपराधों और अपराधियों का ख़ुलासा होने पर उनके ‘सीरियल’ बनाकर लोगों को सावधान किया जा रहा हैं तो ये सब देख-सुनकर मेरे दिमाग में एक जबरदस्त ‘आईडिया’ आया हैं गर, वो सब लोग हमारी कहानियों को देखकर सचेत रहने का सबक ले सकते हैं तो हम सब भी तो उन्हें देखकर ये सीख सकते हैं कि आखिर, वो कौन-सी गलतियाँ हैं जिनकी वजह से हमारे साथियों को या किसी भी गुनाहगार को कानून की गिरफ़्त में आना पड़ता हैं

तो अब गौर से सुने मुद्दे की बात... जो ये हैं कि आज से आप सभी को न सिर्फ़ उन कार्यक्रमों को देखना हैं बल्कि उस में नज़र आने वाली मुजरिमों की गलतियों की रिपोर्ट बनाकर भी मुझे देना हैं जिससे कि हम भी तो सावधान हो सके तो... आप सब समझ गये न कि आपको क्या करना हैं ???”

सबके एक साथ ‘यस’ कहते ही... ‘डॉन’ ने फिर मिलते हैं जल्द उन कमियों की लिस्ट के साथ जिनके कारण हमारे वे सब साथी अरेस्ट हुये... कहते हुये ‘मीटिंग ओवर’ की घोषणा की...       
____________________________________________________
१० मार्च २०१५
© ® सुश्री इंदु सिंह इन्दुश्री
--------------●------------●

कोई टिप्पणी नहीं: