बुधवार, 21 जून 2017

सुर-२०१७-१७१ : तृतीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर... विशाल योग प्रदर्शन...!!!


आज तृतीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर महिला पतंजलि योग समिति की नरसिंहपुर इकाई टीम ने मिलकर तहसील प्रभारी ‘सुश्री इंदु सिंह’ के मार्गदर्शन में अलग-अलग स्थानों पर आयुष मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार सामान्य योगाभ्यास क्रम (प्रोटोकॉल) का प्रदर्शन किया । पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती संध्या कोठारी जी के मुख्य आतिथ्य और सांसद प्रतिनिधि सुषमा तिवारी तथा समाज सेविका जयंती शर्मा जी की गरिमामय उपस्थिति में जेल अधीक्षक श्री अनिल कुमार परिहार, उप जेल अधीक्षक श्री अनिल अग्रवाल, सह अधीक्षक आशीष खरे, कल्याण अधिकारी सरिता घारू के सहयोग से केंद्रीय जेल परिसर के विशाल प्रांगण में तीनों खण्ड अ, , स में लगभग 1000 महिला-पुरूष कैदियों ने अनुशासित ढंग से एक ही लय-ताल में यौगिक क्रियाओं का वृहत शानदार प्रदर्शन किया ।

'खण्ड-अ' में सुश्री इंदु सिंह ने पुरूष बंदियों तथा 'खण्ड-स' में सुश्री रानी हरदेनिया द्वारा महिला कैदियों को पिछले एक माह से कराये जा रहे प्रोटोकॉल प्रशिक्षण शिविर का आज भव्य समापन किया गया जहाँ अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत कर उन्हें योग हेतु आमंत्रित किया गया । प्रातः ०६:३० बजे से ०७:३० बजे तक चले अभ्यास में पहले मध्यप्रदेश गान फिर आह्वान मंत्र के साथ शिथिलीकरण के अभ्यास , खड़े, बैठे और लेटकर किये जाने वाले समस्त आसनों के अलावा पांचों प्राणायाम के साथ योग करने के संकल्प लिया गया और कार्यक्रम के अंत में अतिथियों के उद्बोधन, आभार प्रदर्शन व शांति पाठ के साथ समापन किया गया ।

इसके पूर्व मुख्य योग शिक्षिका सुश्री इंदु सिंह, तहसील महामंत्री श्रीमती मंजू श्रीवास्तव व संगठन मंत्री श्रीमती कविता गढ़ेकर द्वारा फादर एंटो एवं माँ भारती मानव सेवा संस्था के अध्यक्ष श्री सुनील चौकसे जी के आतिथ्य में 'सच्चिदानंद आश्रम' में भी प्रोटोकॉल आधारित यौगिक क्रियाओं का उपस्थित साधकों को अभ्यास कराया गया तथा योग शिक्षिका श्रीमती पिंकी रजक ने सिंधी कॉलोनी में योग दिवस पूर्व पांच दिवसीय शिविर लगाकर आज योग दिवस पर उसे विधिवत तरीके से समाप्त किया । इस तरह महिला पतंजलि योग समिति नरसिंहपुर तहसील ने एक साथ 4 स्थानों पर योग करवाकर अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाने का एक छोटा-सा प्रयास किया जिसे अगले साल और बड़े स्तर पर बढ़ाने का शुभ संकल्प लिया ।

_______________________________________________________
© ® सुश्री इंदु सिंह इन्दुश्री
नरसिंहपुर (म.प्र.)

२० जून २०१७

कोई टिप्पणी नहीं: