शनिवार, 13 जनवरी 2018

सुर-२०१८-१३ : #लोहड़ी_की_बधाई_खुशियां_जो_लाई



पौष मास की कड़कड़ाती ठंड , थरथर कांपते लोग और चाँद-से नजर आते सूरज के लिये माघ महीने की शुरुआत में अच्छे दिनों की शुरुआत तब होती जब बड़े दिनों से मुंह फेरकर बैठी हुई धरती वापस सूरज की तरफ मुंह फेरती तो उसके उजले मुख को देखकर उसकी रोशनी भी द्विगुणित हो जाती और वो उत्तरायण होकर धरतीवासियों को अपनी किरणों की प्रखरता से तपन का अहसास कराता तो इस खुशी में लोग अलाव जलाकर तरह-तरह के अनाज और मिष्ठान्नों के साथ नाचते-गाते उसका स्वागत करते ।

इस तरह 'लोहड़ी' पर्व गर्मी का अहसास लिये सर्दी से कंपकंपाते ठिठुरकर अपने में ही सिमटते हुये लोगों पर उजास का चादर फैलाता और गर्मी का कंबल ओढ़ाकर झूमने को मजबूर कर देता तो आज की रात आग के इर्द-गिर्द नाचते-गाते हुजूम यही कहते कि लो आ गयी लोहड़ी, खाओ गज़क और रेवड़ी... सबको लोहड़ी दी लख-लख बधाइयां... ☺ ☺ ☺ !!!

_____________________________________________________
© ® सुश्री इंदु सिंह इन्दुश्री
नरसिंहपुर (म.प्र.)

१३ जनवरी २०१८

कोई टिप्पणी नहीं: