रविवार, 28 जनवरी 2018

सुर-२०१८-२८ : #डाटा_प्राइवेसी_डे_सुरक्षित_खुद_को_करें



मैसेज – ०१ : आपको 31 मार्च 2018 तक रोजाना फ्री 10 जीबी डेटा 5-10 एमबीपीएस की स्पीड से मिलेगा, इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग/एसएमएस भी मिलेगी। इतना ही नहीं इन सारी चीजों के लिए आपको कोई पैसा भी नहीं देना है, ये सब फ्री है। बस आपको इस मेसेज के साथ दिए गए लिंक पर जाकर एक ऐप इंस्टॉल करनी होगी।

मैसेज – ०२ वॉट्सऐप नें अपनी पैरेंट कंपनी फेसबुक पर यूजर्स के फोन नंबर सहित कुछ डेटा शेयर करना शुरू कर दिया है। दोनों कंपनियों का कहना है कि नई पॉलिसी से आपके दोस्‍तो को सर्च करने में मदद मिलेगी और साथ ही फेसबुक के एडस् और प्रॉडक्‍ट एक्सपेरिएन्सेस इम्‍प्रूव होगा। लेकिन साथ में आपके फोन नंबर किसी थर्ड पार्टी बिजनेस को जाने कि संभावना काफी बढ़ जाएगी जिससे आपको बैंकों और मोबाइल कंपनीयोंके उनके प्रॉडक्‍ट ऑफर के लिए फोन आना शुरू हो जाएंगे। इसके साथ ही फ्रॉड कॉल कि संख्‍या भी बढ़ सकती है। अगर आपको अपना वॉट्सऐप डेटा फेसबुक पर शेयर होने से रोकना है, तो आपको पोस्‍ट में दी गयी इस लिंक पर जाना चाहिए।

मैसेज - ०३ : नीचे दी गयी लिकं से आप पता लगा सकते हैं कि आपकी प्रोफाइल पिक बार बार कौन चेक कर रहा है

मैसेज – ०४ : आपको जानकर ख़ुशी होगी कि आपने $5000 की लॉटरी जीती है और पैसे लेने के लिए अपना बैंक डिटेल भेज दें।

मैसेज – ०५ : वॉट्सएप अब बिना इंटरनेट के भी यूज किया जा सकेगा। वॉट्सएप पर एक नया फीचर शामिल किया गया है। इसके लिए आपको मैसेज के साथ अटैच लिंक पर क्लिक कर प्रोसेस को फॉलो करना होगा।

मैसेज – ०६ : पी.एम. मोदी की नई योजना के अंतर्गत कौशल विकास मंत्रालय द्वारा जारी लिंक पर क्लिक करके रजिस्टर कराने पर अपने बैंक से निकासी लिमिट और जमा लिमिट को बढ़ा सकते हैं

मैसेज – ०७ : अक्षय कुमार और केंद्र सरकार ने सेना को बेहतर बनाने और शहीद सैनिकों की मदद के लिए एक बैंक अकाउंट खोला है, जिसमें आप एक रुपये से लेकर अपनी मर्जी से कितनी भी रकम डाल सकते हैं इस अकाउंट की पूर्ण जानकारी नीचे दी गयी हैं

मैसेज – ०८ : इस लिंक पर क्लिक कर 500-1000 रुपये का रिचार्ज कराए और बदले में दोगुना बैलेंस प्राप्त करें

मैसेज – ०९ : एल.आई.सी. द्वारा आपको ये सुचना दी जाती हैं कि जल्द से जल्द अपनी पालिसी को आधार से लिंक करें अन्यथा आपकी पालिसी लेप्स हो सकती हैं इसके लिये नीचे दी गयी लिंक पर जाकर सभी डिटेल्स दे कृपया

मैसेज – १० : ये पांच साल की मासूम ‘रिया’ हैं जिसकी बाई आँख में रॉड लग गयी हैं और इसके माता पिता के पास इसके इलाज के लिए पैसा नहीं हैं तो कृपया इनकी मदद करें और केवल दिए गये अकाउंट में केवल १०० रु की न्यूनतम राशि की मदद करें तो इसकी जान बच सकती हैं जिसका पुण्य आपको प्राप्त होगा

ये तो महज़ कुछ नमूने हैं जो बेहद प्रचलित तो इनका ही प्रयोग किया गया ये बताने के लिये कि सभी के इनबॉक्स में आये दिन इस तरह के संदेश आते रहते और जो इनकी हकीकत से वाकिफ़ नहीं अक्सर इनके चक्कर में पड़ जाते फिर एक गलत क्लिक से लेने की जगह देने पड़ जाते हैं क्योंकि ये सब आपकी जानकारियों और आपके डाटा को हासिल करने का हैकर्स का तरीका हैं

जिस तरह मछली पकड़ने के लिये लोग दाना डालकर उसके फसने का इंतजार करते उसी तरह से इंटरनेट पर भी कुछ लोग यही काम करते जिसके लिये वे अक्सर सोशल मीडिया या मैसेज एप्प का सहारा लेते कि यहाँ उसे अनेक लोग एक साथ मिल जाते जिनमें से कुछ तो बड़ी आसानी से उनके फैलाए जाल में फंस जाते हैं आज के दिन ‘डाटा प्राइवेसी डे’ इसलिये मनाया जाता कि लोगों को सचेत किया जा सके कि वो इन लुभावने संदेशों में न फंसे इनकी सच्चाई का पता लगाये बिना ही इनसे अपनी कोई भी गोपनीय जानकारी साँझा न करें अन्यथा आपकी व्यक्तिगत इनफार्मेशन के जरिये ये किसी अपराध को  भी अंजाम दे सकते हैं इसके अतिरिक्त इस तरह एक मेसेज से आपके बैंक अकाउंट से पैसा भी निकाला जा सकता हैं तो आपकी नासमझी का लाभ उठाकर आपको उल्लू भी बनाया जा सकता हैं या किसी क्राइम में भी फंसाया जा सकता हैं

इस तरह के मैसेज की सच्चाई जानने का एक तरीका तो यही हैं कि संबंधित विभाग से संपर्क किया जाये और दूसरा कि दी गयी लिंक पर https और ऑफिसियल एड्रेस की जाँच की जाये और यदि ये गलत लगे तो इसे क्लिक न करें क्योंकि ये आपकी जानकारी को गलत हाथों में दे सकता हैं । इसके अतिरिक्त सुरक्षित तरीके से इंटरनेट का प्रयोग करें किसी भी फर्जी व्यक्ति या संदेश पर तुरंत प्रतिक्रिया न दे जब तक कि आप उससे परिचित न हो क्योंकि आजकल कई तरीकों से शिकार किया जाता जिसका सबसे आसान माध्यम तो इंटरनेट ही हैं जहाँ घर पर बैठे-बैठे ही किसी को भी निशाना बनाया जा सकता हैं ।  

सतर्क और सुरक्षित इंटरनेट संचालन की हिदायतों सहित सभी को ‘इंटरनेशनल डाटा प्राइवेसी डे’ की बहुत सारी शुभकामनायें... ☺ ☺ ☺ !!!

_____________________________________________________
© ® सुश्री इंदु सिंह इन्दुश्री
नरसिंहपुर (म.प्र.)

२८ जनवरी २०१८

कोई टिप्पणी नहीं: