सोमवार, 1 जनवरी 2018

सुर-२०१८-०१ : #वयस्क_हो_गयी_सदी_2018



कैलंडर में १ जनवरी आते ही नया साल आरंभ हो जाता और जब शुरू होता तो मन में बेहद जोश होता लेकिन, पता न चलता कब दबे पांव गुजर जाता तब मन में यही ख्याल आता...

•••
अरे,
अभी तो आया था
2017
कल गुज़र भी गया
कमाल हैं
इतनी जल्दी बीत गया
पता ही न चला
खैर...
कोई बात नहीं
आने दो अब 2018
उसे इत्ती जल्दी न जाने दूंगा...
•••∙•

पुराने साल के अंतिम पलों में सबके भीतर यही सब कुछ चलता रहता कि कितना भी व्यवस्थित करो खुद को या अपने समय को फिर भी कुछ न कुछ अधूरा छूट ही जाता तब जेहन में यही एक विचार उमड़ता-घुमड़ता...

•••
हर ‘दिसंबर’
हर मन यही तो सोचता
और हर ‘जनवरी’
लेकर फिर से नये संकल्प
नई शुरुआत करता
पर, कोई भी साल
365 दिनों से कुछ अधिक भले हो
मगर, एक पल भी कम न होता
ये तो हमारा ही जोश जो
समय से पहले फुस्स्स हो जाता...
••••••

शायद, ये हमारी ही शिथिलता या जज्बे में कमी का प्रभाव कि जोश-खरोश के साथ शुरू किया गया बरस आरंभिक कुछ दिनों के बाद वापस पुराने ढर्रे पर चलने लगता जबकि, हमारे बीच कुछ ऐसे भी होते जो अपने निर्धारित लक्ष्य को न केवल पूर्ण करते बल्कि नूतन योजनायें भी बना लेते ऐसे में अंतस का ये सोचना लाज़िमी हैं...  

•••
जाने कैसे होते वो लोग
जिनमें जज्बा हर साल बढ़ता जाता
समझकर उनको अलहदा
व्यक्ति खुद को निर्दोष बना लेता
मगर, सत्रह साल तो ये ठीक हैं
कच्ची उमर समझकर
हर कोई माफ़ कर देता हैं
पर, अठारहवें बरस तो बड़ा बनना होगा
क्या नहीं ???
••••••

संविधान में १८ को बालिग़ माना जाता यानि की ये उम्र अपने साथ जिम्मेदारियां लेकर आती जब किशोर अवस्था का दामन छूट जाता और यौवन अंगडाई लेने लगता तो उम्र की इस परिपक्वता को हल्के में लेना ठीक नहीं तनिक ध्यान देने जरूरी हैं...

•••
हाँ पता हैं,
अठारहवां सदी को लगा
आपका तो आप ही जानो
इतना मगर, जरुर सोचना कि
कब तक खुद को टीन ऐज समझोगे
अब तो थोड़े बड़े हो जाइये
अपनी न सही पर, कम से कम
सदी की ही उम्र का लिहाज कीजिये ।।
••••••

इक्कीसवीं सदी भी अब युवावस्था की तरफ बढ़ चली तो ऐसे में हम भी थोड़े अधिक समझदार बनकर अपने व्यवहार में परिवर्तन लाये और सिर्फ अपने नहीं देश के प्रति भी अपने कर्तव्यों की सुधि ले और सोशल मीडिया की ताकत को सही दिशा में इस्तेमाल करें न कि नफ़रत या वैमनस्य फ़ैलाने में जैसा कि अधिकांश लोग कर रहे यही इस साल का सबसे बड़ा संकल्प और सार्थक कदम होगा... इसी के साथ सबको 2018 की शुभकामनायें... नूतन वर्ष मंगलमय हो... सब संकल्प पूर्ण हो... अस्तु... !!!
    
_____________________________________________________
© ® सुश्री इंदु सिंह इन्दुश्री
नरसिंहपुर (म.प्र.)

०१ जनवरी २०१८ 

कोई टिप्पणी नहीं: