सोमवार, 14 जनवरी 2019

सुर-२०१९-१४ : #सूरज_ने_ली_अंगडाई #मकर_संक्रांति_आई




कड़कड़ाती ठंड
ठिठुरते कंपकंपाते अंग
धूप को तरसता मन
खिल उठता जब सूर्य करता
मकर राशि में प्रवेश
दक्षिणायन से होता उत्तरायण
कटता भीष्म का वनवास
खत्म होता सबका लंबा इंतज़ार
पाकर तपिश का अहसास
रग-रग में दौड़ने लगता तेज लहू
जगाती उल्लास हर किरण
अंगड़ाई ले जाग उठता
अंतर में सिमटकर बैठा जोश
ठिकाने आता खोया होश
सोये हुये अरमान भी लेने लगते
पतंग सम ऊंची-ऊंची उड़ान
उम्मीदों का मांजा बांध
हौंसले छूने लगते आसमान
होती बदलते मौसम संग
जीने की इक नूतन शुरुआत
नये सपनों के साथ
लेकर प्रभु का पावन नाम
लगाते भक्त पवित्र नदी में डुबकी
श्रद्धा से सूरज को करते प्रणाम
तिल-गुड़ का लगा के भोग
खिचड़ी का करते दान
बड़े-बुजुर्गों को कर चरणस्पर्श
पाते आशीषों का वरदान
मकर-संक्रांति लाती
प्रकृति में ऐसा बदलाव
बड़े होने लगते फिर दिन-रात
सबको मुबारक हो
नवजीवन का ये त्यौहार
शुभकामनाएं बारम्बार...!!!

#बीहू_पोंगल_उत्तरायण_संक्रांति

_____________________________________________________
© ® सुश्री इंदु सिंह इन्दुश्री
नरसिंहपुर (म.प्र.)
जनवरी १४, २०१९

कोई टिप्पणी नहीं: