शनिवार, 26 जनवरी 2019

सुर-२०१९-२६ : #गणतंत्र_हमारा_प्यारा #संविधान_बना_बड़ा_निराला




२६ जनवरी १९५०, जिसने हमको दिया लोकतंत्र और मताधिकार जिससे बनी विश्व में हमारी एक अलग पहचान हम सबको भी मिले कर्तव्य बेमिसाल जिसका पालन दायित्व हमारा जिससे हो सकता देश का विकास बस, ये समझने की दरकार है महज, अपेक्षा नहीं करें सरकार से हम अपना फर्ज भी निभाये हम क्योंकि, जिस तरह गाड़ी के दो पहिये उसे सुचारू रूप से चलाते उसी तरह कर्तव्य और अधिकार दोनों जब न्याय की तुला पर एक समान होते तब ही सबको अपने हक़ मिलते है ।

हमें अपनी सरकार चुनने की जो बहुत बड़ी सुविधा प्राप्त हुई उसने आज जिस तरह देश में पक्ष-विपक्ष को एक-दूसरे के सामने खड़ा कर राजनीति के स्तर को निम्न स्तर पर पहुंचाया वो विचारणीय है कि क्या इस तरह की भाषा, संवाद उस देश की मर्यादा के खिलाफ नहीं है जिसे उसकी सभ्यता-संस्कार व गौरवशाली इतिहास की वजह से दुनिया में एक अलहदा मकाम हासिल हुआ है आजकल मगर, किसी के मन में देश की नहीं स्वयं की तरक्की ही बसी हुई दिखाई देती तभी तो सबके मेनिफेस्टो में एकमात्र एजेंडा सत्तासीन दल को हटाना ही दिखाई दे रहा मतलब, हर दल, हर नेता का लक्ष्य जैसे भी हो कुर्सी हथियाना है फिर चाहे कितना भी नीचा गिरना पड़े या चाहे किसी से भी हाथ मिलना पड़े या किसी को भी गले लगाना पड़े पर, उसको सत्ता हासिल हो जाये

ये सब देख-सुनकर लगता कि वो सभी क्रांतिकारी, शहीद जिन्होंने देश के लिए खुद को निछावर कर दिया ये सब देखकर सोचते होंगे किन कम्बख्तों के हवाले देश के दिया जिनके मन में भारत नहीं स्वार्थ विराजमान है । ऐसे हालात में आता यही ख्याल कि आज़ाद होने के बाद अब सबसे ज्यादा जरूरी है उसे बरकरार रखना देश के सौहार्द्र और एकता को बनाये रखना ताकि, हम अधिक मजबूत बन सके और तकनीक व ज्ञान का सही उपयोग करते हुए दूसरों को दिग्भ्रमित करने की जगह देश को आगे ले जाने में उसे खर्च करे फिर खुशी के साथ गणतंत्र दिवस मनाये अन्यथा ये दिवस औपचारिकता का निर्वहन मात्र बन जायेगा तो यही संकल्प ले कि लोकतंत्र को बदनाम नहीं करना है संविधान को केवल देशहित में बदलना है जय हिन्द, जय भारत... 🇮🇳🇮🇳🇮🇳 !!!

_____________________________________________________
© ® सुश्री इंदु सिंह इन्दुश्री
नरसिंहपुर (म.प्र.)
जनवरी २६, २०१९

कोई टिप्पणी नहीं: