रविवार, 3 मार्च 2019

सुर-२०१९-६४ : #पापा_पास_तो_मैं_हुआ_हूं




बधाई हो रेवती, तुम्हारे बेटे ने तो गज़ब कर दिया आई.आई.टी. एग्जाम में टॉप किया है

सचमुच रेवती, ये तुम्हारी ही रात-दिन की मेहनत का नतीजा जो आज ‘नितिन’ ने तुम्हारा नाम रोशन किया हार्टली कान्ग्रेचुलेशंस...

अरे वाह, ‘नितिन आज तो तुमने कमाल कर दिया अखबार में पहले पन्ने पर तुम्हारी तस्वीर छपी है वाकई, रेवती की तपस्या आज रंग लाई बधाई हो रेवती तुमने जो सपना देखा अपने बेटे के लिये अब वो जरुर पूरा होगा

‘नितिन’ सुबह से ही परेशान था कि पढ़ाई उसने की, एग्जाम उसने दी पूरी मेहनत उसकी पर, सब लोग घर आ-आकर मम्मी को बधाई दे रहे और जो नहीं आ रहे वो फोन लगाकर कह रहे जैसे उसने कुछ किया ही न हो

अभी वो ख्यालों में गुम ही था कि तभी पापा हाथ मे मिठाई का डब्बा लेकर घर मे घुसे और रेवती का मुंह मीठा कराते हुए बोले अब तो आप खुश है आज आप सफल हो गई बहुत-बहुत बधाई हो जी आपको

अब तो नितिन के सब्र का बांध टूट गया चिल्लाकर बोला, वाह सारा सब कुछ मैंने किया और जिसे देखो वही मम्मी को क्रेडिट दे रहा और जिसकी वजह से ये दिन देखने मिला उसको कोई विश ही नहीं कर रहा

बेटा, तुम्हें पता ऐसा क्यों हो रहा इसके पीछे वजह क्या है ?

नही क्यों ?

क्योंकि, मम्मी की वजह से ही तुम्हे ये सफलता मिली... न वो दिन-रात तुम्हारे लिए खटती और न ही तुम्हारी एजुकेशन के लिए हर सुविधा जुटाती तो क्या ये सब इतना आसान हो पाता याद है 10th का रिजल्ट बिगड़ा तो तुमने दोष मम्मी को दिया कि उन्होंने यदि लैपटॉप दिलवा दिया होता तो परिणाम कुछ और होता उसके बाद भी मैं तुम्हें वो दिलाने एग्री नहीं था लेकिन, उसे विश्वास था कि वो तुम्हारे लिये जरुरी तो घर के बजट में से तुम्हारे लिये वो खरीदा सबसे बेस्ट कोचिंग दिलवाई और जो तुमने माँगा सब कुछ उपलब्ध करवाया ऐसे में सोचो यदि तुम्हें ये सब हासिल न होता तो क्या तुम अकेले अपने दम पर ये सब कर पाते जब अपनी असफलता का ठीकरा तुम उनके सर पर फोड़ते तो बेटा आज मम्मी को क्रेडिट मिलने पर बुरा मत मानो बल्कि, खुश हो कि तुम्हें इतनी अच्छी मम्मी मिली है

सॉरी, पापा मैं ये भूल हो गया था कि मम्मी न होती तो मैं भी न होता और आप दोनों ने मिलकर ही तो आज मुझे सक्सेसफुल बनाया, इसलिये इस बधाई के सच्चे हकदार आप ही हो लव यू बोथ ऑफ़ यू

#Credit_Goes_To_Parents_For_Child’s_Success

_____________________________________________________
© ® सुश्री इंदु सिंह ‘इन्दुश्री’
नरसिंहपुर (म.प्र.)
मार्च ०३, २०१९

कोई टिप्पणी नहीं: