गुरुवार, 4 अप्रैल 2019

सुर-२०१९-९४ : #मसूद_अजहर_के_रिश्तेदार #राजद्रोह_और_देशद्रोह_से_होंगे_बाहर




बॉस, आपके कहने से हम ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ और ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ जैसे नारे तो लगा देंगे पर, उसके बाद जब हम पर ‘राजद्रोह’ और ‘देशद्रोह’ का इल्जाम लगेगा तब कौन बचाने आएगा उस वक़्त तो आप हमें पहचानने से से भी इंकार कर दोगे वैसे भी बाहर आपकी बड़ी पाक-साफ़ इमेज वो तो सिर्फ हमें पता कि हम आपके आदमी बाकी लोग तो हमें बस, छात्र नेता या भटके हुये नवजवान ही समझते है

तुम लोग बिलकुल फ़िक्र न करो कुछ भी न होगा ऐसी व्यवस्था हमने कर रखी है क्योंकि, हम जिस पार्टी को सपोर्ट कर रहे वो जल्द ही ये ‘राजद्रोह’ और ‘देशद्रोह’ नाम का टंटा ही खत्म कर देगी फिर जितना चाहे देश विरोधी नारे लगाओ या फिर देश को कितने भी हिस्से में तुड़वाओं कोई तुम्हारा कुछ न बिगाड़ सकेगा बल्कि, इसे अभिव्यक्ति की आज़ादी ही माना जायेगा तुम हमें नहीं जानते हमारी पहुँच बहुत दूर तक है हमारे हिसाब से तो संविधान तक में बदलाव कर दिये जाते है फिर ये कानून क्या चीज़ है इसे हटाने का तो ऐसा तोड़ ढूंढा है कि लोग चिल्लाते रहेंगे पर, कुछ कर नहीं पायेंगे इसलिये तुम बस, हमारे एजेंडे पर ध्यान दो कोई गलती नहीं होना चाहिये इस बात का ख़ास ख्याल रखना

जरुर बॉस, अब हम चलते है

अगले दिन....

बॉस, आपने कहाँ फंसवा दिया हमने पहले ही कहा था ऐसा करना राष्ट्र के खिलाफ है हम पर देश विरोधी धारायें लगेंगी तो वही हुआ अब हमें अपराधी बनाया जायेगा हमारा सारा कैरियर बनने से पहले ही बिगड़ जायेगा आपके चक्कर में हम तो बुरी तरह से फंस चुके है

डोंट वरी, तुम लोग अभी बच्चे हो कुछ नहीं समझते ये सब कानून या बातें इनसे कुछ नहीं होता सबूत होना चाहिये और तुम लोगों के खिलाफ कोई पुख्ता प्रमाण तो है नहीं ऐसे में चिल्लाने दो लोगों को बॉयज, तुम्हारा कैरियर तबाह नहीं हुआ बल्कि, सेट हो गया देखना जल्द राजनीति के स्टार के रूप में जाने जाओगे तुम सब ऐसे ही नहीं मैंने तुम सबको चुना है ।

बॉस, अब तो बस आपका ही सहारा है ।

फिर ये बौखलाहट क्यों जाओ खाओ-पीओ ऐश करो अब हमारी समर्थक पार्टी ऐसा प्रस्ताव लायेगी कि सर पर लटकने वाली ये ‘राजद्रोह’ और ‘देशद्रोह’ की तलवार जल्द ही गायब हो जायेगी ।

घटना के एक साल बाद...

सब जगह जश्न का माहौल है जोर-शोर से पार्टी मनाई जा रही है क्योंकि, जिसका इंतजार था आखिर वो दिन आ ही गया जब ‘राजद्रोह’ और ‘देशद्रोह’ को खत्म करने की घोषणा सम्बन्धी वादा राजनीति के मैदान में उछाला जा चुका है ।

दो दिन बाद...

इसे किस तरह लागू करवाना इस हेतु जरूरी रणनीति बनाने बैठक चल थी बॉस बोला, देखो मैंने तुम सबसे क्या कहा था डरने की कोई जरूरत नहीं अपना टाइम आयेगा तो समझो वो आ गया अभी केवल ऐलान हुआ है जल्द अमल भी होगा लेकिन, ध्यान रहे अभी तुम सबको बहुत मेहनत करनी होगी ताकि, चुनाव का परिणाम अपने पक्ष में आये । उसके बाद जहाँ चाहे, जो चाहे वो करो, जो मन में आये बोलों किसकी मजाल जो तुम लोगों पर ऊँगली उठा सके आगे-आगे देखना बच्चों तुम सबको सरकारी पद भी दिलायेंगे बस, जैसा मैं कहता हूँ तुम सब वैसा करते चलो ।

जो हुकूम मेरे आका सब एक साथ चिल्लाये ।    
   
गौर से सुनो, सबसे बड़ा काम मतदाताओं को अपनी पार्टी के पक्ष में कर के वोट डलवाना है तो जुट जाओ सब इस मिशन पर जब तक कि परिणाम न आ जाये एक बार ये कानून हटा समझो ‘भारत’ अपना हुआ वो सपना जो हमारे बाप-दादाओं ने कभी देखा था जल्द पूरा होगा

इंशाअल्लाह... इंशाअल्लाह... सब समर्थन में एक साथ बोल उठे !!!    

_____________________________________________________
© ® सुश्री इंदु सिंह ‘इन्दुश्री’
नरसिंहपुर (म.प्र.)
अप्रैल ०४, २०१९

कोई टिप्पणी नहीं: