गुरुवार, 11 जून 2015

सुर-१६२ : "सोशल साइट्स पर स्टेटस अपडेट करना... बन सकता चोरों को सतर्क करना... !!!"

बेशक...
रखो ‘अपडेट’
अपनी हर जानकारी
लेकिन रखो ध्यान
हो न सभी सार्वजानिक
कि कर ले कोई भी
ऐरा-गैरा या अपराधी
उनका दुरूपयोग
---------------------●●●

___//\\___ 

मित्रों...,

गर्मी की छुट्टियाँ होते ही ‘पूर्वा’ और ‘प्रतीक’ कहीं बाहर घुमने जाने के लिये अपने मम्मी-पापा के पीछे पड़ गये क्योंकि उनके सभी दोस्त-सहेलियां कहीं न कहीं जा रहे थे और जो जा चुके थे वो अपनी पिक्स भेज-भेजकर उनको उकसा रहे थे जिसकी वजह से दिन-ब-दिन उनकी जिद बढती ही जा रही थी जिसे देखकर अतः उनके मम्मी-पापा ‘प्रिया’ और ‘रणवीर’ ने मिलकर तय किया ये उनका हक हैं और हम सबको एक साथ कहीं घुमने जाना ही चाहिये यदि सोचते ही रह गये तो कुछ न कर पायेंगे और सारे दिन यूँ ही बीत जायेंगे फिर छुट्टियाँ भी तो कितनी कम हैं

‘प्रिया’ तो वैसे भी अध्यापिका थी तो उसको तो अपने स्कूल से छुट्टी मिल चुकी थी लेकिन ‘रणवीर’ तो कंपनी में काम करता था इसलिये उसने सोचा कि उसे छुट्टी के लिये आवेदन दे देना चाहिये और जैसे ही उसकी छुट्टी का आवेदन स्वीकृत किया पुरे घर में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी ‘पूर्वा’ और ‘प्रतीक’ तो पहले से ही अपनी मम्मा के साथ मिलकर जगह और सभी कुछ निश्चित कर बैठे थे तो पूरा परिवार मिलकर निकल पडा शिमला-मसूरी की यात्रा पर और दोनों बच्चे इतने उत्साहित कि पूछो मत हर जगह की ‘पिक’ ले रहे थे और पल-पल की खबरें ‘सोशल साइट्स’ पर अपने दोस्तों के साथ साँझा कर रहे थे और उनकी ‘कमेंट्स’ को पढ़कर उनका जवाब देकर अपनी ‘जर्नी’ को यादगार बना रहे थे

पुरे पंद्रह दिनों भरपूर मस्ती कर साथ में बहुत सारी मजेदार यादें लेकर वे लोग अपने घर वापस आये पर, घर का हाल देखकर हक्के-बक्के रह गये क्योंकि चोर बड़े शातिराना तरीके से उनके घर में घुसकर हर एक कीमती सामान चुराकर ले गये थे ये देखकर सबके होश उड़ गये जैसे-तैसे खुद को संभालकर उन लोगों ने पुलिस थाने में रिपोर्ट की और पूरी छनबीन एवं तफ़्तीश के बाद पुलिस ने चोरों को पकड़ा तो वो ये जानकार दंग रह गये कि उन चोरों को उनके घर के बाहर होने की जानकारी ‘सोशल साइट्स’ से मिली और उसके बाद ही उन्होंने उनके घर को निशाना बनाया और उस गिरोह का यही काम था कि ऐसे लोगों को इन ‘साइट्स’ पर ढूंढना और फिर अपना काम करना

इस घटना ने सिर्फ उनकी फैमिली को ही नहीं बल्कि सभी को सतर्क कर दिया कि बिना सोचे-समझे, बिना सुरक्षा नियमों को अपनाये ‘सोशल साइट्स’ पर अपनी व्यक्तिगत जानकारियां और तस्वीरें पोस्ट करना कितना घातक हो सकता हैं... वाकई... आजकल इस तरह की घटनायें भी बेहद बढ़ गयी हैं जब अपराधियों ने नेट पर सक्रिय लोगों की इस लापरवाही का भरपूर फायदा उठाया और अपने अपराध को अंजाम दिया... जिस तरह से आजकल लगभग सभी लोगों ने किसी न किसी ‘सोशल साईट’ पर अपने ‘प्रोफाइल’ बना रखे और पल-पल उसे ‘अपडेट’ करते हैं... उस तरह से उनको इस पर शेयर की जाने अपनी जानकरियों की सुरक्षा संबंधी निर्देशों की भी जानकारी होना चाहिये क्योंकि अक्सर उनकी ‘पोस्ट’ की जाने वाली ‘स्टैट्स’ सार्वजनिक होती हैं जिसके कारण हर व्यक्ति न सिर्फ उसे देखा पाता हैं बल्कि उसमें दी गयी इनफार्मेशन को कॉपी भी कर लेता और फिर अपने तरीके से जहाँ चाहता हैं उसका इस्तेमाल करता हैं हालाँकि हम सब जानते हैं कि गैर-क़ानूनी गतिविधियों के लिये कानून हैं लेकिन उसके चक्कर में पड़ने से बेहतर हैं कि हम शुरू से ही सावधानी रखे ताकि इस तरह की अप्रिय स्थिति का सामना ही न करना पड़े... :) :) :) !!!     
______________________________________________________
११ जून २०१५
© ® सुश्री इंदु सिंह इन्दुश्री
--------------●------------●

कोई टिप्पणी नहीं: