शुक्रवार, 19 मई 2017

सुर-२०१७-१३९ : बेटियों का आत्माभिमान 'मैं हूँ बेटी' सम्मान...!!!





लखनऊ - "आरोग्य दर्पण" राष्ट्रीय स्वास्थ्य पत्रिका के तत्वाधान में बेटियो को आत्म निर्भर बनाने और आमजनमानस में जागरूकता हेतु 17 मई को "कलाम सेंटर, किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ में "मैं हूँ बेटी" सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें "स्वलम्बित बेटी-समर्थ बेटी" विषय पर समाज के लब्ध प्रतिष्टित बुद्धिजीवियो ने अपने अपने विचारो से बेटियो को स्वावलम्बन पर जोर दिया ताकि बेटिया अपने पैरो पर खड़ी होकर देश और दुनिया को अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सके ।
वहां हमने भी अपनी एक कविता से बेटियों के महत्व को रेखांकित किया...

●●●---------------------------------------
रच रही हैं देश में, इतिहास बेटियां
माता -पिता की बन रही हैं, शान बेटियां
खुशियों से हो के जन्म की, महरूम बेटियां
लाती हैं सबके होंठों पे, मुस्कान बेटियां
दो बोल मीठे प्यार के, सुनती नहीं कभी
देती हैं फिर भी प्यार का, दान बेटियां
रिश्तों में जो बंधी, एक बार बेटियां
ताउम्र चुकाती हैं, उसका दाम बेटियां
जायदाद के लिये, लड़ती न बेटियां
प्रेम, त्याग, सेवा से, धनवान बेटियां
समझो न उसको तुम, मुसीबत की टोकरी
होती हैं मुश्किलों का, समाधान बेटियां
सर पर उठाये फिरते हो, बेटों को लाड़ से
छू लेती हैं मगर, आसमान बेटियां
मेवे, दूध, घी बेटों को देते तुम
बन जाती हैं मगर, पहलवान बेटियां
कोख में अगर, न मरती बेटियां
तो करती देश का वो, नाम बेटियां
पायेंगी अगर मौका तो, देख लेना तुम
बनेगी साक्षी, सिंधु सी, महान बेटियां
रच रही हैं देश में, इतिहास बेटियां
माता-पिता की बन रही हैं, शान बेटियां
----------------------●●●

भारत के कोने कोने से विभिन्न क्षेत्रो से आई बेटियो को उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने हेतु "मैं हूँ बेटी अवार्ड्स"से सम्मानित भी किया गया और इस सम्मान को पाने वाली प्रतिभाओ में आपकी दोस्त को भी शामील किया गया। समारोह के अतिथि श्री हरगोविंद कुशवाहा,राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार,श्री राजबहादुर सिंह चंदेल, वरिष्ठ सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश, श्रीमती प्रीता हरित, कमिश्नर, इनकम टैक्स दिल्ली,डॉ विनोद जैन, डीन, किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ,श्री राकेश राजपूत फ़िल्म अभिनेता थे। समारोह की अध्यक्षता आयोजन समिति के चेयरमैन रामप्रकाश वर्मा व स्वागत महासचिव नवीन चंद्र शुक्ला तथा संचालन शालिनी गुप्ता ने किया।
_____________________________________________________
© ® सुश्री इंदु सिंह इन्दुश्री
नरसिंहपुर (म.प्र.)

१९ मई २०१७

कोई टिप्पणी नहीं: