रविवार, 7 मई 2017

पोस्ट-२०१७-१२७ : न करना अनदेखा ‘इंडिकेटर’ कभी वो भी बन सकता ‘टीचर’...!!!

साथियों... नमस्कार...


वो बेखबर थी कि
उसकी गाड़ी का इंडिकेटर ऑन था
जिसकी वजह से
उसके पीछे आने वाला उसे
विपरीत दिशा मे जाते देख हैरान था

फिर...

उसे मान उसकी गलती
वो संभल गया
उसके बाजू से इशारा कर
आगे निकल गया

तब उसने बेशक...
बंद तो कर दी गाड़ी की लाइट
लेकिन भीतर की जल गयी
जो उसको समझा गयी

कि अक्सर ही
हम अंजान इस बात से
चलते चले जाते
और हमको देखने वाले
अपने अंदाज़े लगाते जाते

जबकि...
हमारा इरादा न होता
उस राह जाने का
जिसका इशारा हम कर रहे
भले जान-बूझकर नहीं
अनजाने में ही सही

तो हम लापरवाही से
आगे बढ़ते जाते
पीछे वाले हमें देख अपने
अनुमान लगाते जाते

इस तरह
कभी-कभी हम
ना चाहते हुये भी
दूसरों की नज़रों मे
गुनाहगार तो बन जाते

गर...
हो कुछ सीखने का जज्बा
तो जीवन के सबक
यूँ ही राहों मे भी मिल जाते ।।

_____________________________________________________
© ® सुश्री इंदु सिंह इन्दुश्री
नरसिंहपुर (म.प्र.)

०७ मई २०१७

कोई टिप्पणी नहीं: