शनिवार, 27 अक्तूबर 2018

सुर-२०१८-२८८ : #करें_हमला_ताबड़तोड़ #आ_गया_फिर_करवा_चौथ



बिग बॉस चाहते है कि, आप सब इस बार फिर से अलग-अलग टीम बनाकर अपने टास्क ‘तीज-त्यौहारों का बहिष्कार’ पर मुस्तैदी से जुट जाये...

सभी एक स्वर में बोले, जी हम सब पहले से ही रेडी जो भी मैसेज हमको मिले थे हम सबने एडवांस में ही वायरल कर दिये, ये कोई पहली बार थोड़े न, हम सबको अपना काम अच्छी तरह से पता है बस, आप हमारा ख्याल रखियेगा हमें हर तरह का फेवर देकर    

यदि उसी तरीके से काम करना होता तो हमने तुम सबको यहाँ न बुलाया होता इस बार हमें अपना तरीका बदलना होगा क्योंकि, लोग अब थोड़े समझदार हो गये तो अब विरोध के स्वर उतने तीखे न रखे उनमें जरा-सी मिठास बढ़ा दीजिये जिससे कि उन्हें लगे कि आप उनके बहुत बड़े हितैषी है क्योंकि, उन तरीकों से हम कामयाब नहीं हो रहे अब भी महिलायें न केवल करवा चौथ बल्कि, हर तीज-त्यौहार बड़े उत्साह से मना रही तो ऐसे में स्ट्रेटजी बदलने की जरूरत है

यदि आपके पास कोई प्लान हो तो शेयर करें

तभी ‘बुद्धिजीवी टीम’ का एक सदस्य बोला, बिग बॉस क्यों न इस बार बड़ी बिंदी टीम की कुछ साथी उनमें शामिल होकर उनके समान बातें करे और मेहंदी-वेहंदी लगा सज-धज के साथ अपनी पिक डालकर लिखे कि, ‘मैं भी आज के दिन सजती-संवरती हूँ पर, सब कुछ अपनी मर्जी से अपनी ख़ुशी के लिये करती हूँ न कि पितृसत्ता की परम्पराओं का पालन करने के लिये जो मुझे चरणों की दासी बताती’ इस तरह दो काम होंगे मर्म पर वार भी होगा और उन्हें सपोर्ट भी मिलेगा तो भले कम ही सही पर, कुछ नारियां हमारे पाले में आयेंगी जैसे कुछ को हमने पिछले सालों में अपने साथ कर अपनी संख्या बढ़ाई थी अगले साल फिर कुछ नया सोचेंगे

मीडिया टीम कब पीछे रहती उसने भी अपने सुझाव दिये कि, हम कुछ ऐसी कहानियां व महिलाओं को सामने लायेंगे जो बतायेंगी कि पुराने समय में औरतें इसलिये पति की लम्बी उम्र की कामना व व्रत करती थी क्योंकि, वो अकेला कमाता अब जबकि, वे स्वयं आत्मनिर्भर तो ऐसे में किसे व्रत करना चाहिये आप खुद बताईये इस तरह प्रश्न करने से वे सोचने पर मजबूर होंगी और हमारा तीर निशाने पर लग जायेगा

‘बिग बॉस’ ये सब सुनकर खुश हुये और आदेश दिया कि आज से अभी से इस पर अमल किया जाये उसके बाद आगे के त्यौहारों पर भी तो फोकस करना है तो सबको इस दिन की बहुत-बहुत बधाई कि, यदि ये दिन न होते तो हम क्या करते

सबने एक साथ जोर का अट्ठाहस किया... ☺ ☺ ☺ !!!

_____________________________________________________
© ® सुश्री इंदु सिंह इन्दुश्री
नरसिंहपुर (म.प्र.)
२७ अक्टूबर २०१८

कोई टिप्पणी नहीं: