सोमवार, 8 अक्तूबर 2018

सुर-२०१८-२७९ : #वायु_सेना_दिवस #करें_सलाम_सैनिकों_को_हम




ये हम सबके अपने प्यारे भारत देश के लिये बेहद गर्व की बात है कि भारतीय वायु सेना विश्व में चौथे स्थान पर अपना मुकाम रखती है और दिनों-दिन इसकी साख बढ़ती ही जा रही है क्योंकि, अब लडकियाँ भी इस क्षेत्र में शामिल होकर देश सेवा की जंग से जुड़कर महिला शक्ति का नाम रौशन कर रही है और उसने अपने दम-खम से ये साबित किया कि यदि उसे मौका दिया जाये तो वो किसी भी क्षेत्र या किसी भी कार्य में अपने बढ़े हुये कदमों को पीछे न हटायेगी, विजेता बनकर दिखायेगी, अपना अलग नाम बनायेगी

इसके पहले तक तो यही समझा जाता था कि जंग या युद्ध जैसे साहस भरे कामों से नारियों को दूर रहना चाहिये क्योंकि, ये सब वीरता व शौर्य के काज को औरतों के वश की बात नहीं तो उस मिथक को उसने अपनी योग्यता से न केवल खंडित किया बल्कि, अपने पराक्रम से स्त्रियों के लिये नये पथ का निर्माण किया और नये द्वार खोले जिनके माध्यम से वे इन दुर्गम स्थलों पर भी न केवल प्रवेश कर सकती है बल्कि, नामुमकिन को मुमकिन बना सकती है जिससे कि देशवासियों के लिये गर्व के क्षण उपलब्ध करा सके

आज ‘वायु सेना दिवस’ पर सलाम उन सभी युवक-युवतियों को जो अपने देश की रक्षा के लिये इस तरह के कार्यक्षेत्र को चुनते और फिर वक़्त आता कभी दुश्मन से लड़ने को जीतने के लिये अपनी जान तक लड़ा देते है... सभी देश रक्षकों को इस दिवस की शुभकामनायें यूँ ही वे आगे बढ़ते जायें... जय हिन्द... ☺ ☺ ☺ !!!

_____________________________________________________
© ® सुश्री इंदु सिंह इन्दुश्री
नरसिंहपुर (म.प्र.)
०८ अक्टूबर २०१८

कोई टिप्पणी नहीं: