सोमवार, 25 जनवरी 2016

सुर-३९० : "राष्ट्रीय मतदाता दिवस... !!!"


दोस्तों...

___//\\___   

‘भारत’ को
विकसित करने
‘वोट’ देना जरूरी हैं
पर, किसे दे
ये सोचना भी जरूरी हैं
सिर्फ़...
‘नोट’ की खातिर
किसी को भी दे देना
ऐसी भी क्या मजबूरी हैं ???
----------------------------------●●●

‘भारत’ एक लोकतांत्रिक देश हैं जहाँ पर कि हर एक व्यक्ति को अपनी पसंद से अपना ‘नेता’ चुनने का अधिकार हैं जिसके लिये उसे एक ‘मतपत्र’ पर अपनी पसंदगी की मोहर लगानी पडती हैं जिसे तकनीकी युग ने और अधिक आसान बना दिया अतः अब केवल एक बटन दबाकर ही ये काम कर दिया जाता हैं लेकिन किस बटन को दबाना ये भी तो विचार करना चाहिये कि केवल औपचारिकता का निर्वहन कर अपने कर्तव्य से मुक्त हो गये भले ही फिर उसका खामियाज़ा सारे देश को चुकाना पड़े जबकि अब तो ‘NOTA’ का विकल्प भी मौजूद तो ऐसे में यदि हम किसी को भी चुनना न चाहे या हमें लगे कि दिये गये उम्मीदवारों की सूची में कोई भी बंदा ऐसा नहीं जो हमारी सोच के अनुरूप हो या जिसके आने से देश तरक्की की राह में आगे न बढ़ता हो तो फिर बेहतर कि हम अपने कीमती मत को जाया न करें और सभी लोग ये निर्धारित करें कि जब तक देश की बागड़ोर थामने वाले हाथ इतने मजबूत न हो कि वो इसका सर्वांगीण विकास कर सके तब तक ‘लोकतंत्र’ को सही मायने देते हुये स्वयं ही आगे आकर इसके प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते हुये अपना कर्तव्य निभाना हैं

भले ही हमने माना कि ‘मत’ देना आवश्यक हैं लेकिन ये नहीं कि उसकी महज़ खानापूर्ति की जाये क्योंकि उमर के १८ पायदान पार करते ही हमें स्वयमेव ये अधिकार मिल गया कि हम सरकार बनाने में योगदान दे सकते तो मतदान के दिन बूथ पर जाकर किसी भी बटन को दबा घर जाकर लंबी तान कर सो जाये कि हमारा काम तो हो गया तो ये न भूले कि ‘मतदाता’ तो अपने आप बन जाते पर, उसके साथ एक शपथ भी तो जुडी होती जिसे कभी नहीं पढ़ते---
      
"हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में आस्‍था रखने वाले शपथ लेते हैं कि हम देश की स्‍वतंत्रत, निष्‍पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने की लोकतांत्रिक परम्‍परा को बरकरार रखेंगे । प्रत्‍येक चुनाव में धर्म, नस्‍ल, जाति, समुदाय, भाषा आधार पर प्रभावित हुए बिना निर्भीक होकर मतदान करेंगे।"

हमें इस ‘शपथ’ का मान भी तो रखना हैं इस उद्देश्य की खातिर तो ‘निर्वाचन आयोग’ ने २५ जनवरी को ‘राष्ट्रिय मतदाता दिवस’ घोषित किया तो हम भी इसका महत्व समझे... तभी ये दिन मनाना सार्थक होगा... जय हिंद... जय भारत... :) :) :) !!!
__________________________________________________
२५ जनवरी २०१६
© ® सुश्री इंदु सिंह इन्दुश्री
●--------------●------------●

कोई टिप्पणी नहीं: