मंगलवार, 17 अक्तूबर 2017

सुर-२०१७-२८८ : आरोग्यमय जीवन की धूरी... ‘धनतेरस’ को अवतरित धन्वंतरी...!!!



समुद्र मंथन से अनेक रत्न निकले जिनमें चिकित्सा क्षेत्र का लिये महत्वपूर्ण आयुर्वेद के जानकार वैद्य धन्वंतरी का प्रकट होना भी उल्लेखनीय हैं और उनके इस अवतरण को ‘धनतेरस’ के रूप में मनाया जाता हैं जिसका उद्देश्य हैं कि हम अपने जीवन को निरोगी रखने हेतु उनका आशीष प्राप्त करे वैसे भी पहला सुख ‘निरोगी काया’ को ही माना गया हैं जिसे पाना इतना आसान नहीं लेकिन यदि हम आयुर्वेद को अपनाये तो न केवल दीर्घ आयु ही प्राप्त कर सकते हैं बल्कि लंबे समय तक रोगरहित भी रह सकते हैं यही वजह कि आजकल पुनः ‘आयुर्वेद’ का प्रचलन बढ़ गया कि लोगों को ये समझ आ गया कि ये सर्वोत्तम उपाय हैं जो हमें आसानी से ही अपने आपको स्वस्थ रखने के नुस्खे प्रदान करता हैं तो आज इसके माध्यम से बड़ी-बड़ी कंपनियां देश ही नहीं विदेशों में भी खुल रही हैं जिनके उत्पादों से हमारे देश की एक कंपनी शीर्ष में ही पहुँच गयी तो ऐसे निरोगी काया के सूत्रधार धन्वंतरी की जयंती को हम मनाये सबको दे शुभकामनायें... :) :) :) !!!
       
_______________________________________________________
© ® सुश्री इंदु सिंह इन्दुश्री
नरसिंहपुर (म.प्र.)

१७ अक्टूबर २०१७

कोई टिप्पणी नहीं: