शनिवार, 29 दिसंबर 2018

सुर-२०१८-३५९ : #सुपर_स्टार_के_पर्याय #राजेश_खन्ना_फिर_याद_आये




आज फिल्म इंडस्ट्री में कहने को तो अनेकों सुपरस्टार हैं लेकिन, एकमात्र साउथ के बड़े वाले अभिनेता रजनीकांत ही है जिनके नाम के पहले स्क्रीन पर ये टाइटल पहले आता है बाद में उनका नाम और हिन्दी सिने जगत में इस टैग को ईजाद करने का श्रेय जिस नायक को जाता वो है हरदिलअजीज आकर्षक अभिनय के धनी ‘राजेश खन्ना’

जिन्होंने रजत पर्दे पर आकर उसे अपनी उपस्थिति से इस तरह से अपने आभामंडल से रौशन किया कि उनकी उस छवि के लिये स्टार शब्द छोटा पड़ गया और वो हिन्दी सिने जगत के प्रथम सुपर स्टार कहलाये जिनकी मनभावन अदाओं और दिलकश अंदाजों ने हर किसी को अपना दीवाना बना लिया था और जिसकी एक झलक देखने के लिये लडकियाँ दीवानी हो जाती थी

हर एक नायिका जिसके साथ काम करने को लालायित रहती थी जिसकी फिल्मों का उनके चाहने वालों को बेसब्री से इंतजार रहता था इसलिये उनकी ज्यादातर फ़िल्में सुपर-डुपर हिट की श्रेणी में आती है उनके आगमन के साथ ही एक और नया शब्द भी सुनने को मिला था चॉकलेटी हीरो और लडकियों को ये कितनी पसंद बताने की जरूरत नहीं तो उस दौर की किशोरियां ही नहीं हर उम्र की महिलायें उनकी दीवानी हो गयी थी और उनकी आँखें मिचमिचाने की अदा हो या फिर हाथों को अपनी ही तरह से लहराने का जुदा ढंग सबने उन्हें उनके नाम से इस तरह से स्थापित कर दिया कि आज तक भी लोग उनके उन्हीं अंदाज की नकल करते है

जो दर्शाता कि एक कलाकार के पास यदि उसकी अपनी ही कोई अलहदा अदा हो तो भी वो लोगों को लुभा सकता बशर्तें कि उसके साथ अभिनय की गहराई भी होना जरूरी है क्योंकि, लोग केवल नाजो-अंदाज को अधिक दिन तक याद नहीं रखते वो तो केवल उसकी पहचान के तौर पर उसे दोहराते लेकिन, अंततः एक अदाकार द्वारा अभिनीत की गयी भूमिकायें और यादगार फ़िल्में ही उसकी धरोहर के रूप में शेष रह जाती जिनके माध्यम से उनके प्रसंशक उन्हें आने वाले समय में याद करते और सदियाँ भी उसे उसी तरह से इतिहास में दर्ज करती है

इसमें कोई संदेह नहीं कि जो मुकाम ‘राजेश खन्ना’ ने अपनी अनोखी स्टाइल से हासिल किया उसकी वजह से उन्हें भूल पाना मुमकिन नहीं होगा और जब-जब २९ दिसम्बर आएगी उनके जन्मदिन की बधाइयाँ उनके नाम लिखी जायेंगी... क्योंकि, मिसालें भुलाई नहीं जाती सदियों-सदियों दी जाती है... ☺ ☺ ☺ !!!

_____________________________________________________
© ® सुश्री इंदु सिंह इन्दुश्री
नरसिंहपुर (म.प्र.)
२९ दिसम्बर २०१८

कोई टिप्पणी नहीं: